जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास
27 Dec 2019
921
संवाददाता/in24 न्यूज़.
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के लिए ख़ास रहा. पहले मैच में जेम्स एंडरसन ने रिकॉर्ड बनाया है. जेम्स एंडरसन बतौर गेंदबाज 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जेम्स एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए थे. वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं. चोट के बाद क्रिकेट में लौटे एंडरसन ने मैच की पहली गेंद पर ही डीन एल्गर को आउट कर दिया. अभी तक इस साल किसी भी गेंदबाज ने वो कमाल नहीं किया था जो जेम्स एंडरसन ने साल के आखिरी टेस्ट मैच में कर दिखाया. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. रेयान साइडबॉटम, जैफ ऑर्नल्ड (दो बार) और मॉरिस टेट उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं. बात करें सबसे ज्यादा टेस्ट मैचेस खेलनेवाले तेज गेंदबाजों की तब उनके टीम मेट स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं सभी बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक मैच का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. जेम्स एंडरसन 150 या 150 से ज्यादा मैच खेलनेवाले नौवें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस,ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं. जेम्स एंडरसन ने 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. उनका कहना है कि वह 2021 की एशेज सीरीज तक खेलना जारी रखना चाहते हैं.