न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर हार्दिक पांड्या

 01 Feb 2020  954

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जो बीते साल से ही टीम इंडिया से बाहर है वो न्यूजीलैंज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नजर नहीं आने वाले है. न्जूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने फिटनेस टेस्ट दिया था लेकिन वो उसमें पास नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली फिर वनडे सीरीज में भी यह हाल रहा. हार्दिक पांड्या को लेकर उम्मीद थी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जगह बना सकते हैं लेकिन अब खबर है कि पांड्या उस रफ्तार से रिकवर नहीं हो रहे है जिसकी उम्मीद की जा रही थी, ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने लंदन की यात्रा की और उनके साथ एनसीए हेड फिजियो आशीष कौशिक भी थे, जो स्पाइनल सर्जन डॉ जेम्स लिबोन की समीक्षा के लिए थे. हार्दिक तब तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहेंगे जब तक वह पूरी मैच फिटनेस हासिल नहीं कर लेते. हार्दिक पांड्या ने बीते साल विश्व कप के बाद अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी जिसके बाद माना जा रहा था वो जनवरी महीने में वापसी कर सकते है लेकिन वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. उम्मीद है कि वो इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं.