न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
02 Feb 2020
955
संवाददाता/in24 न्यूज़।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मॉनगनुई के बे ओवल मैदान में पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 163 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया और रोहित शर्मा ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं नहीं रही और टीम ने 17 रन पर ही अपने टॉप तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसमें एक-एक विकेट वॉशिंगटन और जसप्रीत बुमराह ने लिया जबकि तीसरा विकेट रन आउट के रूप में मिला। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेडन ओवर डाला और खतरनाक मार्टिन गुप्टिल को अपना शिकार बनाया।इस विकेट के साथ ही बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है। जसप्रीत बुमराह के नाम अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 7 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा के नाम दर्ज था जिन्होंने 6 मेडन ओवर डाले थे।