सचिन तेंदुलकर को लॉरियस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट पुरस्कार से नवाजा गया

 18 Feb 2020  883

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट पुरस्कार से नवाजा गया है. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 2020 के लिए लॉरियस पुरस्कारों की घोषणा की गई. लॉरियस की तरफ से अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और छह बार से फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले लुईस हैमिल्टन को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में ये सम्मान दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से दिया गया है. वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 पुरस्कार से नवाजा गया.लॉरियस ने बताया कि मेसी अवॉर्ड कार्यक्रम में नहीं पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो संदेश भेजा है. बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लॉरियस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 का पुरस्कार एक ख़ास पल के लिए दिया गया है और वो पल था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद भारत ने आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप जीता था और जीत के बाद टीम इंडिया के युवा खिलाड़यों ने सचिन तेंदुलकर को कन्धों पर उठाकर स्टेडियम के चक्कर लगवाए थे. इसी विक्ट्री लैब के लम्हे को पिछले बीस साल में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स मूमेंट चुना गया है  जिसे कोई भारतीय नहीं भूला है. सचिन की इसी तस्वीर को स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 के तौर पर चुना गया है. बता दें कि सचिन सहित कई दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरियस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे. तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया था. अवॉर्ड जीतने के बाद सचिन स्टेज पर आए और उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ये सम्मान दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं. गौरतलब है कि पुरस्कार समारोह के दौरान कई अन्य खिलाड़यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द ईयर का सम्मान सिमोन बाइल्स को दिया गया. जबकि लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार साउथ अफ्रीका की पुरुष रग्बी टीम को मिला। इसके अलावा लॉरियस लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड डिर्क नोवित्ज़की को दिया गया. वहीं लॉरियस अकादमी असाधारण उपलब्धि का पुरस्कार स्पेनिश बास्केटबॉल फेडरेशन को मिला।