भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 133 रनों का लक्ष्य

 21 Feb 2020  827

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 133 रनों का लक्ष्य रखा है. दीप्ति शर्मा को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्रारंभिक मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए. दीप्ति शर्मा 49 और वेदा कृष्णमूर्ति 9 रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया ने प्रारंभिक मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा जब वे 10 रन बनाकर जेस जोनासेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुई. भारत को पहला झटका 40 के स्कोर पर लगा. 16 साल की शैफाली वर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन वे एलिस पैरी की गेंद पर एनाबेल सदरलैंड को कैच थमा बैठी. उन्होंने 15 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाए. इसी ओवर में अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया था लेकिन वे रिव्यू लेकर बच गई थी. भारत को कप्तान हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे 2 रन बनाकर जोनासेन की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हिली द्वारा स्टंप की गई. हिली गेंद को पकड़ नहीं पाई थी लेकिन गेंद उनके पैड्स से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी. 47 रनों पर तीसरा विकेट खोने के बाद जेमिमा रॉड्रिगेज को दीप्ति शर्मा का साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को डेलिसा किमिंस ने रॉड्रिगेज को एलबीडब्ल्यू कर तोड़ा. उन्होंने 26 रन बनाए. दीप्ति 46 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया की निगाहें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर टिकी हुई है जबकि भारत पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ाना चाहेगा. हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया के लिए मेग लेनिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ राह आसान नहीं होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को हराया था. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. इन दोनों टीमों के बीच हुए 18 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीते हैं जबकि भारत 5 मैच ही जीत पाया है. ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा चार बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुका है और उसे इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसने 2010, 2012, 2014 और 2018 में वर्ल्ड कप जीता था. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में तीन बार आपस में भिड़ चुकी है और ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से दो मैचों में जीत दर्ज की जबकि भारत एक मैच ही जीत पाया है. भारत अभी तक वर्ल्ड कप में तीन बार (2009, 2010 और 2018) में सेमीफाइनल में पहुंच पाया है और उसने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई हैं. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, हम वर्ल्ड कप हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे, हमारी टीम किसी को भी हराने में सक्षम है. इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी और इसके चलते हमारे स्पिनर मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारत को इस मैच में दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और राधा यादव से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग भी चाहेंगी कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत करे. वैसे उनके साथ समस्या यह रहेगी कि स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी इस समय करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रही हैं जबकि तेज गेंदबाज तायला व्लामिंक चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दिनों ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था और मेजबान टीम उस प्रदर्शन से प्रेरणा पाकर विजयी शुरुआत करना चाहेंगी.