आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा फिलहाल नहीं

 04 Mar 2020  884

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल पर उसका असर पड़ेगा या नहीं इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मगर उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल का आयोजन अपने तय समय पर ही होगा। बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इसी दौरान कोरोना वायरस के कारण विश्व के करीब 70 देश प्रभावित है. मंगलवार को ही एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ नहीं मिला रहे थे. ऐसे में क्या आईपीएल पर इसका प्रभाव पड़ेगा, और क्या कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के शुरू होने में देरी होगी इस पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चैयरमेन ने बृजेश पटेल ने बयान दिया है. खबरों की मानें तो जब एक कार्यक्रम के दौरान आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल से पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब हो, कोरोनावायरस जिसका पहला मामला दिसंबर महीने में चीन के वुहार प्रांत से सामने आया था, उसके कारण अभी तक करीब 3 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके है. वहीं दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, ईरान और चीन में करीब एक लाख से अधिक लोग इस बीमारी के कारण संक्रमित हो चुके है, जबकि करीब 70 देश इस खतरनाक वायरस से प्रभावित हैं.