टीम इंडिया के मुख्य सेलेक्टर बने सुनील जोशी

 05 Mar 2020  758

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
टीम इंडिया में समय-समय पर सेलेक्टर का भी चयन होता है. अब बतौर मुख्य सेलेक्टर के रूप में सुनील जोशी का नाम सामने आया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम  ने नए मुख्य चयनकर्ता के नाम की घोषणा हो गई है. तीन सदस्यी क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार शाम को इन सुनील जोशी और हरविंद सिंह के नाम का ऐलान किया. सुनील जोशी पूर्व मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद की जगह लेंगे जबकि हरविंदर सिंह को गगन खेड़ा की जगह चुना गया है. बता दें, गगन खेड़ा और एम एस के प्रसाद का कार्यकाल बीते साल विश्व कप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन टीम इंडिया को नया सेलेक्टर नहीं मिला था जिसके कारण वो ही लगातार टीम का चयन कर रहे थे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी और हरविंदर सिंह, विराट कोहली की अगुवाई वाली वरिष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए चयन पैनल में देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह के साथ शामिल होंगे. 49 वर्षीय सुनील जोशी पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं जिन्हें निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता था. सुनील जोशी ने भारतीय टीम के लिए 1996 से 2001 तक 15 टेस्ट और 69 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. भले ही सुनिल जोशी का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा हो लेकिन उन्हे घरेलू क्रिकेट में खासा अनुभव है जहां उनके नाम 615 विकेट है. इतना ही नहीं वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं.