कोरोना की वजह से दिल्ली में आईपीएल रद्द
13 Mar 2020
919
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए दिल्ली में आईपीएल मैच नहीं खेले जायेंगे. बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना वायरस से निपटने के सभी से ऐहतियात बरतने का आह्वान किया। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में सभी इवेंट, सेमिनार के साथ-साथ आईपीएल मैच पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। आईपीएल के मैच भी दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे। यह फैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया गया है।दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की है लेकिन सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आधिकारिक आदेश में कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, विश्वविद्यालय और निजी कोचिंग और ट्यूशन सेंटर) 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे, लेकिन परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी।