ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी कोरोना वायरस की चपेट में

 13 Mar 2020  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. केन रिचर्सडन विराट कोहली की टीम के खिलाड़ी हैं. केन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बता दें, शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला जाना था. इस मुकाबले से पहले ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने गुरुवार रात टीम की मेडिकल स्टाफ को गले में खराश की सूचना दी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मेडिकल स्टाफ ने रिचर्डसन का कोविड-19 का परीक्षण किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में कहा कि हमारा मेडिकल स्टाफ फिलहाल उनका इलाज कर रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियमों के अनुसार उन्हें टीम से और बाकी सभी लोगों से अलग कर दिया गया है. एक बार रिचर्डसन के टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएं उसके बाद अगर सब सही रहता है तो वह फिर से टीम से जुड़ सकते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि एक बार जब हम परीक्षणों के परिणाम प्राप्त करते हैं और केन अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं तो हमें उम्मीद है कि वह टीम में फिर से शामिल होंगे. हम कुछ बदलाव होने तक आगे टिप्पणी नहीं करेंगे.’ बता दें, केन रिचर्सडन आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते है.