कोरोना के कारण दक्षिण अफ्रीका दो महीने तक कोई क्रिकेट मैच नहीं खेलेगा

 17 Mar 2020  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने  बड़ा फैसला लेते हुए अगले दो महीने के लिए सभी फॉर्मैट के क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए हैं।   एक वेबसाइट के मुताबिक सीएसए ने बयान में कहा कि राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद सीएसए ने अपनी बैठक में फैसला लिया कि आने वाले 60 दिनों तक देश में किसी भी फॉर्मैट का कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा। इसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट, सेमी-प्रोफेशनल और प्रोविंशियल क्रिकेट शामिल हैं।  गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) महामारी घोषित कर चुका है। दुनिया भर में 170,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, जबकि 6500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 64 मामले सामने आ चुके हैं।  इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई थी, जहां उन्हें तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना था, जो बारिश में धुल गया था।