धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए : गावस्कर
20 Mar 2020
839
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान एम एस धोनी विश्व कप के 12वें संस्करण के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में धोनी के फैंस को आईपीएल का इंतजार था क्योंकि धोनी के लिए कहा जा रहा था कि अगर आईपीएल में अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते है. क्योंकि धोनी को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि वो टीम में तभी अपनी जगह बना पाएंगे जब खुद को साबित कर देंगे. हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं जिस तेजी के साथ यह वायरस फैल रहा है उसे देखकर को यह नहीं कहा जा सकता कि आईपीएल 15 अप्रैल के बाद शुरू होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि धोनी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं. क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी को टी20 विश्व कप की टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. टीम उनसे आगे बढ़ चुकी है. धोनी उन लोगों में नहीं हैं जो बड़ी घोषणाएं करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वो चुपचाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.