पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर आजीवन बैन लगने का ख़तरा

 21 Mar 2020  762

संवाददाता /in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार की तलवार लटकी हुई है. शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दो अलग उल्लघंन के करने के आरोप में पाकिस्तान के विवादास्पद बल्लेबाज उमर अकमल को आरोपित किया गया गया है। अगर वो इसमें दोषी पाए जाते है तो उन पर आजीवन बैन लग सकता है। उमर को 20 फरवरी को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी फ्रैंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने से रोक दिया गया था।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले उनको एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। अब पीसीबी की एंटी करप्शन कोड ने उन पर औपचारिक रूप से दो आरोप लगाए हैं और अगर वो इसमें आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर आजीवन बैन लग सकता है। उमर अकमल पर भ्रष्‍टाचार विरोधी संहिता का उल्‍लंघन करने का आरोप है। अकमल को 20 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था और 17 मार्च को आरोप का नोटिस जारी किया गया था, अब उनके पास लिखित में जवाब देने के लिए 14 दिन का समय है। अकमल पर अनुच्छेद 2.4.4 का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है, जो भ्रष्ट दृष्टिकोणों का खुलासा करने में विफल होने से संबंधित है। पीसीबी की 20 मार्च (शुक्रवार) को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अकमल को 17 मार्च को नोटिस जारी किया गया था और उनके पास जवाब देने के लिए 31 मार्च तक का समय है। उमर इसी चक्कर में पीएसएल में भी हिस्सा नहीं ले सके थे।