कोरोना से लड़ने के लिए हमें धर्म से ऊपर उठकर सोचना होगा : शोएब अख्तर

 23 Mar 2020  866

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के जानलेवा वायरस ने लोगों को आज अपना ख़याल रखने के लिए कुछ ज्यादा ही जागरुक कर दिया है. मगर आज  लोग अपनी मानसिकता बदलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने फैन्स से कहा है कि ऐसा समय है, जिसमें कोई भी हिंदू या मुस्लिम, अमीर या गरीब होकर नहीं बल्कि इंसान की तरह सोचे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग धर्म और स्टेटस को छोड़कर एक-दूसरे की मदद कर इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलें। अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में अख्तर ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग अथॉरिटी द्वारा जारी की गईं गाइडलाइन्स का पालन करें। अख्तर ने इस वीडियो में कहा कि पूरी दुनिया में मैं अपने फैन्स से आग्रह करता हूं कि कोरोनावायरस ग्लोबल क्राइसिस है और हमें इसके बारे में ग्लोबल फोर्स की तरह सोचना होगा, हमें धर्म से ऊपर उठकर इसके बारे में सोचना होगा। लॉकडाउन इस लिए किया जा रहा है, जिससे कि वायरस फैले नहीं। अगर आप बाहर निकल रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं तो इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप जरूरत से ज्यादा सामान एकत्रित कर रहे हैं, तो रोज काम करने वालों के बारे में सोचिए। स्टोर्स खाली हो रहे हैं। इसकी क्या गारंटी है कि आप तीन महीने बाद जिंदा रहेंगे? आप रोज काम करने वालों के बारे में सोचिए, वो अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे। यह समय इंसान बनने का है, ना कि हिंदी या मुस्लिम।