कोरोना से बचने के लिए विराट और अनुष्का ने पीएम केयर्स में दिए तीन करोड़

 30 Mar 2020  918

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस का दंश दुनिया के कई देश झेल रहे हैं. भारत में भी इसका खौफ लगातार फैला हुआ है. ऐसे में देश की अनेक जानी मानी हस्तियां सरकार की आर्थिक मदद के लिए सामने आ रही हैं. यहां तक कि क्रिकेट की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने आगे आकर अब इस संकट की घड़ी में बड़ी-बड़ी रकम दान देने की शुरुआत कर दी है | पति-पत्नी की जोड़ी यानी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा ने भी आज सुबह सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया था कि उन्होंने भी पीएम केयर्स और महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड के माध्यम से आर्थिक रूप से अपना योगदान किया है | जानकारी के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर कुल तीन करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है | उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में जारी एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के जरिए अनुष्का और विराट ने कोरोना वायरस के चलते देश में उपजे मौजूदा हालात के प्रति चिंता जताते हुए कहा था कि देश के लोगों की तकलीफों को देखकर वे काफी आहत हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके इस योगदान से उनके देशवासियों के दर्द को कम करने में मदद मिले|