कोरोना के बीच युवराज आए अफरीदी के सपोर्ट में

 01 Apr 2020  913

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से भयातुर माहौल में हर किस्म के लोग अपने-अपने तरीके से आर्थिक मदद दे रहे हैं और मांग भी कर रहे हैं कि आप भी दान कीजिए। ऐसे में युवराज सिंह भी सामने आये हैं पर अपने दोस्त शहीद अफरीदी की मदद के लिए. बता दें कि भारत को साल 2007 और 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आए हैं और उन्होंने शाहिद अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सपॉर्ट करने का ऐलान किया है. लेकिन फैंस को युवराज सिंह की यह बात पंसद नहीं आई और लगो लगातार उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान के कई प्रातों में लॉक डाउन की स्थिति हैं ऐसे में लगातार लोग सामने आ रहे हैं और वो जरूरत मद लोगों की मदद कर रहे हैं. शाहिद अफरीदी भी उन लोगों में से एक हैं और वो अपने फाउंडेशन के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं अफरीदी लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आए. युवराज सिंह से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी शाहिद अफरीदी की अपील के बाद फैंस के गुस्से का सामना कर चुके हैं. युवराज सिंह ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर अफरीदी और उनके फाउंडेशन को सपॉर्ट करने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा,'यह काफी मुश्किल समय है. यह समय है जब हम एक दूसरे के साथ आएं खासकर उनके जिनको जरूरत है. अपना फर्ज निभाते हैं. मैं शाहिद अफरीदी और एसएएफ संस्था का समर्थन करता हूं.कृपया डोनेटकोरोना डॉट कॉम पर दान दीजिए. घर में रहिए..' इसके बाद ही युवराज के फैंस की हलचल बढ़ी हुई नज़र आई.