स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी पर चढ़ाओ : मियांदाद
04 Apr 2020
893
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद अपने विवादित ब्यान के लिए बखूबी जाने जाते हैं. एकबार जावेद मियांदाद फिर सुर्खियों में है। उनका कहना है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। जो खिलाड़ी फिक्सिंग करे उसको फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। अपने देश का नाम उछालने के लिए उनके लिए यही सजा होनी चाहिए। फिक्सिंग से देश की इज्जत खराब होती है। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फांसी की सजा होनी चाहिए, क्योंकि यह हत्या के समान ही एक बड़ा अपराध है। यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कहा, 'स्पॉट फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। स्पॉट फिक्सिंग करने वालों को फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह गुनाह उतना ही बड़ा है, जितना किसी का खून करना। ऐसे में सजा भी एक जैसी होनी चाहिए। ऐसा उदाहरण पेश किया जाना चाहिए जिससे कोई खिलाड़ी इसके बारे में सोच भी ना सके।' मियांदाद ने आगे कहा, 'यह बात इस्लाम में सिखाई गई बात के खिलाफ है और इसको इसी तरह से लेना चाहिए।'