आईपीएल से ज़्यादा ज़रूरी है ज़िंदगी : रैना

 04 Apr 2020  915

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि आईपीएल से ज़्यादा ज़रूरी है ज़िंदगी। बता दें कि कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 2500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन की घोषणा की है। इसी बीच भारत में क्रिकेट फैंस इस सवाल में फंसे हुए हैं कि आईपीएल 2020 का आयोजन कब होगा। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इन सवालों का अपने अंदाज में जवाब दिया है। भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि कोरोना महामारी संकट के समय में जिंदगी ज्यादा अहम है और आईपीएल इंतजार कर सकता है। रैना ने इस खतरनाक वायरस से देश की लड़ाई के लिये 52 लाख रूपये का दान दिया है। साथ ही  देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान वह सोशल मीडिया पर घर में रहने के महत्व पर जागरूकता फैला रहे हैं। सुरेश रैना ने कहा, ‘‘मैं लॉकडान में रिलैक्स कर रहा हूं, खाना पका रहा हूं, बच्चों के साथ समय बिता रहा हूं। क्रिकेट के अलावा भी जिंदगी में इतना कुछ करने को है, इस तरह के क्षण आपको यह महसूस कराते हैं। इस लॉकडाउन से लोगों को जमीन से जुड़ने की महत्ता को महसूस करना चाहिए।’’