ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स आर्थिक रूप से हुए तंग
08 Apr 2020
941
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां 6 महीने का लॉकडाउन किया हुआ है. हालांकि, इसके कारण ऑस्ट्रेलिया में लोगों को कई समस्याओं का सामना तरना पड़ रहा है. इस लॉकडाउन के चलते ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक लॉकडाउन के कारण खिलाड़ियों की आमदनी बंद हो गई है और ऐसे में उन्हें अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी क्रिकेटर्स की मदद कर पाने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है. हालांकि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया है. एसीए की तरफ से खिलाड़ियों के लिए 250,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानि 1 करोड़ से अधिक की राशि उन खिलाड़ियों के लिए जारी करने का फैसला लिया है जो मदद का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जो क्रिकेट के अलावा बाकी के काम भी करते हैं जिससे उनकी आय होती है. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि हमारे जो सदस्य सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम एसीए के इमरजेंसी फंड से पैसा जारी कर रहे हैं. उनके लिए हम 250,000 डॉलर की मदद मुहैया करा रहे हैं. एसोसिएशन ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में उन सदस्यों से बात की जो लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानी में हैं.