सचिन तेंडुलकर का 47वां जन्मदिन आज

 24 Apr 2020  786

संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर का आज 47वां जन्मदिन है. इस जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खास अंदाज में सचिन को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। बीसीसीआई ने सचिन की खास पारी का वीडियो शेयर कर करते उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सचिन के नाम अपने शुभकामना संदेश में बीसीसीआई ने सचिन की 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी का वीडियो शेयर किया, जो मुंबई आतंकी हमलों के तुरंत बाद खेली गई थी। सचिन ने उस मैच में शतक लगाते हुए भारत को जीत दिलाई थी और अपना शतक आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था। गौरतलब है कि सचिन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। सचिन ने ये फैसला कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान में लिया है। सचिन ने दो दशकों से ज्यादा समय तक का भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपने यादगार करियर में 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।सचिन का अंतरराष्ट्रीय करियर 24 साल से अधिक रहा। उनके करियर के दौरान ही ‘मैच फिक्सिंग’ जैसे बड़े-बड़े विवाद आए, जिन्होंने क्रिकेट की सूरत ही बदल दी। लेकिन सचिन तेंडुलकर इन सबसे परे बस खेलते रहे। सचिन को जन्मदिन के अवसर पर in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से हैप्पी बर्थडे!