ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वॉटसन का निधन
25 Apr 2020
862
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट जगत के साथ ही क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। वह मुख्य रूप से मध्य क्रम के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1967 से 1972 के बीच पांच टेस्ट मैच खेले। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए 1972 में दो एकदिवसीय मैच भी खेला था। हरफनमौला खिलाड़ी वॉटसन को 1966-67 में रोडेशिया और दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। वॉटसन ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जमाया था। हालांकि, टखने की चोट के कारण उन्हें अगले टेस्ट मैच में शामिल किया नहीं गया था। उन्हें जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के लिए फिर से टीम में शामिल किया गया। इस मैच में उन्होंने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डालते हुए 67 रन देकर दो विकेट लिए। बता दे, वह बल्ले से एक छाप छोड़ने में असफल रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह श्रृंखला गंवा दी। वर्ष 1971-72 में वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया चले गए और 1971-72, 1972-73 और 1974-75 सीज़न में उन्होंने अपनी टीम के शेफ़ील्ड-शील्ड जीत में प्रमुख भूमिका निभाई।