शोएब अख्तर ने की पीएम मोदी की तारीफ

 29 Apr 2020  802

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को देखते हुए उनकी तारीफ की है.  शोएब के अनुसार कोरोना वायरस के कारण इस साल टी 20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन नहीं हो पाएगा. पूर्व तेज गेंदबाज ने इस दौरान यह भी बताया कि इस खाली समय में क्रिकेटर क्या कर सकते हैं और कैसे वो अपने खेल को बेहतर बना सकते हैं. दुनिया में ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं है जो कोरोना महामारी से प्रभावित न हो. कोरोना वायरस के कारण सभी तरह की खेल गतिविधियों रद्द कर दी गई है और अभी इसको लेकर साफ तस्वीर से नहीं आई है कि आखिर कब टूर्नामेंट अपने ट्रैक पर वापस आएंगे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हेलो ऐप पर प्रशंसकों के साथ एक लाइव बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इस साल अक्टूबर से शुरू होने वाला टी 20 विश्व कप कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हो पाएगा. इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने आगे कहा कि खिलाड़ी इस समय का उपयोग अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए कर सकते हैं और जब वो वापस मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी. गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा,'18 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप को कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने की संभावना है. मुझे भी लगता है कि महामारी के कारण इस साल कोई आईपीएल नहीं होगा. लेकिन यह ब्रेक क्रिकेटरों के लिए काफी अच्छा हैं क्योंकि वो इस दौरान अपने इम्यून सिस्टम पर काम कर सकते हैं और जब खेल शुरू हो तो वो उसी तीव्रता और जोश के साथ वापस मैदान पर आए.' इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का यह सही समय है. भारत और पाकिस्तान के बीच बीते आठ साल से कोई सीरीज नही हुई है. इस खिलाड़ी ने बीते दिनों ही कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच खाली स्टेडियम में मैच होना चाहिए और इससे जो पैसा हो वो दोनों देशों के बीच आपस में बांट देना चाहिए जिससे दोनों देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत पाए. इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा है कि उन्होंने देश में लॉक डाउन का ऐलान कर लोगों की जान बचाई है.