क्रिकेटर मोहम्मद शमी को तीन बार आया था ख़ुदकुशी का ख़याल
03 May 2020
852
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
इंसान की ज़िंदगी में हर तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं. कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि वह हताशा और निराशा में फंस जाता है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शमी ने शनिवार को रोहित शर्मा से इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान कहा कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद उनके जीवन में काफी बुरा समय आया था। उन्होंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। दरअसल, शमी इस दौरान चोट के कारण करीब 18 महीने टीम से बाहर रहे। 2018 में पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था। उस समय काफी बवाल भी मचा था। हालांकि बाद में शमी ने परिस्थितियों को संभाला। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपने परिवार के कारण ही इन सब मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि 2015 वर्ल्ड कप में लगी चोट के बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में करीब 18 महीने का समय लग गया था। वो 18 महीने उनके लिए काफी तनावपूर्ण थे। शमी ने कहा कि उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया और फिर उन्हें कुछ निजी समस्याओं से गुजरना पड़ा। शमी ने कहा कि वह वें 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे, तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 18 महीने का समय लगा। जो उनकी जिंदगी का सबसे दर्दनाक समय था। वह बहुत ही तनावपूर्ण समय था। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यदि उनका परिवार साथ नहीं देता तो इस समस्या से नहीं निकल पाते। उन्होंने कहा कि उस दौरान उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था। शमी ने बताया कि उस दौरान कोई न कोई उनके साथ 24 घंटे और सातों दिन मौजूद होता है। वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थे। उनका परिवार उनके साथ था। अगर परिवार साथ नहीं होता है वो शायद वो कोई गलत कदम उठा लेते। लाइव के दौरान मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने क्रिकेट को लेकर भी काफी बात की।शमी ने रोहित शर्मा से उनकी यादगार पारी, उनके खास दोहरे शतक को लेकर कई सवाल पूछे। शमी ने कहा कि इस दौरान मैं निजी जीवन में भी काफी परेशानियों से गुजर रहा था। आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन मैंने इस संकट के समय में तीन बार खुदकुशी के बारे में सोचा था। मेरे परिवार वाले मुझे लेकर काफी चिंतित रहते थे। हम 24वें माले पर रहते हैं। परिवार को डर था कि कहीं मैं बालकनी से कूद न जाऊं। उस समय मैं क्रिकेट के बारे में नहीं सोचता था। ऐसा लगता था कि मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा। बता दें कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटोज शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। हसीन ने शमी और उन लड़कियों के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे।