अब यूएई चाहता है आईपीएल 2020 की मेजबानी
11 May 2020
818
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से आपीएल जैसे आयोजन पर भी काफी असर पड़ा. माहौल को देखते हुए आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस वायरस के कारण ही कई क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए है. वहीं जिस तेजी के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके देखते हुए आईपीएल 2020 के भारत में आयोजन होने की उम्मीद काफी कम लग रही है. वहीं इन सबके बीच आईपीएल के विदेश में आयोजन की संभवना पर भी विचार किया जा रहा है. इससे पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अपने यहां पर आईपीएल 2020 के आयोजन का प्रस्ताव दिया था. वहीं अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है कि यूएई टी20 लीग की मेजबानी करना चाहता है और उन्होंने इसका प्रस्ताव भी बीसीसीआई को दिया है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है. खबर के अनुसार, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि यूएई ने हमें आईपीएल के आयोजन को लेकर प्रस्ताव दिया है. लेकिन, अभी जब सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद है, आईपीएल को लेकर किसी तरह का कोई फैसला करने को लेकर सवाल ही पैदा नहीं होता. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और हितधारक की स्वस्थ की सुरक्षा सबसे जरूरी है. गौरतलब है कि यूएई में आईपीएल के आयोजन का फैसला कोई नया नहीं है. साल 2014 में जब देश में आम चुनाव थे तब भी आईपीएल के कुछ मुकाबले यूएई में हुए थे. आईपीएल का दूसरा हिस्सा यूएई में हुआ था. इस दौरान पूरे 20 मैच भारत से बाहर खेले गए थे.