ड्रग्स रखने के आरोप में श्रीलंका के गेंदबाज शेहान मदुशनाका गिरफ्तार

 26 May 2020  841

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ड्रग्स रखने के आरोप में श्रीलंका के क्रिकेटर शेहान मदुशनाका को पुलिस ने सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. हेरोइन रखने के आरोप में शेहान मदुशनाका को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदुशनाका के पास से दो ग्राम हेरोइन बरामद की गई है और उन्हें पुलिस ने रविवार को पनाला शहर में पकड़ा था. कोरोना वायरस महामारी के कारण श्रीलंका में अभी लॉक डाउन लगा हुआ है और इस लॉक डाउन में ही वो एक अन्य दोस्त के साथ अपनी कार से कहीं जा रहे थे जिस दौरान उन्हें पुलिस ने पकड़ा था. मजिस्ट्रेट ने वेन्नाप्पुवा में जन्मे क्रिकेटर के लिए दो सप्ताह की हिरासत का आदेश दिया. बता दें, श्रीलंका की पुलिस ने 20 मार्च से कर्फ्यू तोड़ने के आरोप में लगभग 65,000 लोगों को गिरफ्तार किया है. जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू किया था जिसमें उसने हैट्रिक लेकर काफी प्रसिद्धि पाई थी. हालांकि अपने डेब्यू मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को दोबारा वनडे टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि वो इस साल दो टी20 मुकाबले खेलते हुए नजर आए थे.