दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में इकलौते भारतीय हैं विराट कोहली
30 May 2020
850
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट की दुनिया में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने अंदाज़ से दुनिया भर को आकर्षित किया. अब विराट कोहली फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में टॉप-100 में शामिल इकलौते भारतीय और इकलौते क्रिकेटर हैं। कोहली ने बीते साल में कुल 2.6 करोड़ डालर कमाई की जिसमें से 2.4 करोड़ डालर करार से कमाए हैं और बाकी के दो करोड़ डालर वेतन से कमाएं हैं. कोहली ने इस साल इस सूची में 30 स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 66वें स्थान पर आ गए हैं। 2019 में भी वह इस सूची में टॉप-100 में शामिल इकलौते भारतीय थे। इस सूची में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने बीते साल में लगभग 10.63 करोड़ डालर की कमाई की है। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने पुतर्गाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा है।फेडरर से पीछे रोनाल्डो हैं जिन्होंने 10.5 करोड़ जाल की कमाई की है। फुटबाल मैदान पर रोनाल्डो को प्रतिद्वंद्वी अर्जेटीना के लियोनेल मेसी तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में 10.4 करोड़ डालर की कमाई की है। ब्राजील के नेमार चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली की कमाई में क्रिकेट चैंपियनशिप में प्राइज मनी के रूप में 1 मिलियन यूएस डॉलर आए। इसमें मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज वगैरह शामिल हैं। एंडोर्समेंट से विराट कोहली को 24 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई हुई। विराट कोहली ऑडी, कोलगेट-पालमोलिव, फ्लिपकार्ट, गूगल, हीरो मोटोकॉर्प, प्यूमा, उबर, वाल्वोलिन और अनेक ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, कोहली की 24 मिलियन यूएस डॉलर कमाई सिर्फ एंडोर्समेंट के जरिए हुई है। कोहली का सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है। उनके ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर 134 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इससे उन्हें कंपनियों के सबसे ज्यादा एंडोर्समेंट मिलते हैं।