ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच रोहित शर्मा के लिए चुनौतीपूर्ण

 17 Jun 2020  697
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

कोरोना सकंट के बीच आईपीएल मैच को लेकर शंका और आशंका के कई दौर आए. अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट मैच उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। भारत का दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेलना तय है, 11 दिसम्बर को एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच दिन-रात का मैच होगा। श्रृंखला का पहला टेस्ट तीन दिसंबर से शुरू होगा जबकि तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमशः 26 दिसंबर और तीन जनवरी से शुरू होगा। रोहित इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सत्र कर रहे थे, जहां उन्होंने कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण खेल गतिविधियों के बीच प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए। जब उनसे एक प्रशंसक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट मैच की तैयारियों के बारे में पूछा गया, तो रोहित ने जवाब दिया कि यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा। इस दौरान उनसे एक प्रशंसक ने पूछा कि ऐसा कौन सा क्रिकेटर है,जिसकी बल्लेबाजी देखने में आपको मजा आता है। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन रॉय की बल्लेबाजी को देखने में मजा आता है। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ को आधुनिक क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में एक माना जाता है। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 7227 रन बनाए हैं। उन्होंने 125 वनडे में भी 4162 और 39 टी-20 में 681 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ, जेसन रॉय ने वनडे में पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 87 वनडे में 3434, 35 टी-20 में 860 और पांच टेस्ट मैचों में 187 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा को चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 2020 आईपीएल में लीड करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है।