सौरव गांगुली परिवार के चार सदस्य कोरोना की चपेट में
20 Jun 2020
798
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण से पूरी दुनिया प्रभावित है. अब खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के सचिव हैं, शुक्रवार को उनका कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है कि स्नेहाशीष गांगुली के अलावा उनकी पत्नी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. खबरों की मानें तो स्नेहाशीष गांगुली के सास-ससुर का बीते सप्ताह ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ईलाज हुआ है. इन चारों के आलावा, स्नेहाशीष गांगुली के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायक भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई है. इन चारों का ईलाज कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. राहत की बात यह है कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं और अभी उनकी हालत स्थिर है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी चारों ने कुछ स्वास्थ्य को लेकर शिकायत की थी, उनमें कोविड19 के लक्षण थे, जब वे बेहला में गांगुली के पैतृक घर में नहीं बल्कि दूसरे निवास पर रह रहे थे. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भेज दिया गया है. खबर के अनुसार शनिवार 20 जून को एक बार फिर से सबका कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा और उसके आधार पर इसका फैसला लिया जाएगा कि सभी लोग अपने घर जाएंगे या नहीं.