भारतीय अंपायर नितिन मेनन आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल

 29 Jun 2020  810
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय अंपायर नितिन मेनन अब आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किए गए हैं. उन्हें इंग्लैंड के निगेल लॉन्ग के स्थान पर आगामी 2020-21 सत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अंपायरों के एलीट पैनल में स्थान दिया गया है। युवा अंपायर मेनन भारत की ओर से एलीट पैनल में शामिल होने केवल तीसरे अंपायर हैं, उनसे पहले श्रीनिवास वेंकटराघवन और सुंदरम रवि को इस सूची में जगह मिल चुकी है। सिलेक्शन पैनल में आईसीसी के महाप्रबंधक ज्योफ एलरडाइस, पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर, और मैच रेफरी रंजन मदुगले और डेविड बून शामिल थे, उन्होंने मेनन को इस सूची के लिए चुना। 36 वर्षीय मेनन ने आईसीसी के एक बयान में बताया कि एलीट पैनल में नाम होना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान और गर्व की बात है। दुनिया के प्रमुख अंपायरों और रेफरी के साथ नियमित रूप से कार्य करना कुछ ऐसा है जो मैंने हमेशा सपना देखा था और मुझे अभी भी इस भावना में डूबना है। बता दें कि  मेनन अबतक तीन टेस्ट, 24 वन डे और 16 टी 20 मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं.