कोरोना की चपेट में आए इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन

 03 Jul 2020  741

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी की चपेट में भारी संख्या में लोग लगातार आते जा रहे हैं. क्रिकेट का मैदान भी अब इससे अछूता नहीं रहा. बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पांच दिन पहले बीमार हो गए हैं। उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं। करन होटल में ही सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दी कि करन अब वॉर्म-अप मैच भी नहीं खेलेंगे। सैम के स्वास्थ्य को लेकर बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की पिछली रात तबियत खराब थी और डायरिया की शिकायत हुई। आज दोपहर वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने आप को एजेस बाउल में कमरे में आइसोलेट कर लिया है। अब वो प्रैक्टिस में किसी तरह से भाग नहीं लेंगे। यानी सैम के प्रशंसकों को उनका हरफनमौला रूप देखने को नहीं मिलेगा।