हाफिज सईद से तुलना पर आहत हुए इरफान पठान
04 Jul 2020
744
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल कुछ लोग आलोचना करने की सारी सीमाएं लांघ जाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने दिल की बात की तो कुछ लोगों को कुछ ज़्यादा ही बुरा लगा और उनकी तुलना पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद तक से कर दी. जाहिर है इससे इरफ़ान को आहत होना ही था. बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में इरफ़ान ने पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल का बचाव किया था. इसके बाद उन्हें ट्विटर पर अगला हाफिज सईद बता दिया गया. क्रुतिका हिंदू नामक एक ट्विटर यूजर ने उन्हें ट्विटर पर अगला हाफिज सईद बता दिया. इससे वह बहुत आहत हुए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसके बाद उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इरफान पठान ने पलटकर जवाब देते हुए इसे बेहद शर्मनाक ट्वीट बताया. उन्होंने लिखा कि कुछ लोगों की यह मानसिकता हो चुकी है, देखिए हम कहां पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि इरफान पठान ने एक टीवी शो पर कहा था कि उनके करियर के शुरुआती दौर में जब वो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे तो उनको बतौर ऑलराउंडर बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजा गया था. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग पूर्व कोच ग्रेग चैपल को इसके पीछे जिम्मेदार मानते हैं, जबकि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को ऐसा करने की सलाह दी थी. सोशल नेटवर्किंग के जरिए इसी बात को लेकर अपनी भड़ास निकाली और इरफ़ान को आहात होना पड़ा.