बेहतर प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में वेस्ट इंडीज की तारीफ

 13 Jul 2020  666

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना संकट के बीच क्रिकेट का मैच होना हर खिलाड़ी के लिए सुखद है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित दुनिया भर के क्रिकेटरों ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली चार विकेट की जीत पर वेस्टइंडीज को बधाई दी है। कोहली ने ट्वीट किया कि वाह विंडीज क्रिकेट क्या जीत है। टेस्ट क्रिकेट का शीर्ष प्रदर्शन। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि ब्रेक के बाद पहला गेम हमारे लिए है। रिचर्ड्स ने ट्वीट किया कि ब्रेक के बाद पहला गेम हमारा है। लैड्स का शानदार प्रदर्शन। यह टीम इस गेम में जीत की हकदार है। बधाई हो लड़कों! आप हमें गर्व महसूस कराते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ब्लैकवुड की पारी को निर्णायक करार देते हुए ट्वीट किया कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अच्छा ऑल-राउंड प्रदर्शन। जर्मेन ब्लैकवुड ने तनावपूर्ण स्थिति में एक महत्वपूर्ण पारी खेली। वेस्टइंडीज की एक महत्वपूर्ण जीत, जिसने इस श्रृंखला पूरी तरह से महत्वपूर्ण बना दिया है। जबकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की सराहना की। खेल का प्रदर्शन जब अच्छा हो तब खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ तो होती है, मगर जब क्रिकेट के दिग्गज तारीफ करते हैं तो आनंद का दुगुना होना स्वाभाविक होता है.