आईपीएल में 2016 की खिताबी जीत भुवनेश्वर के लिए ऐतिहासिक
15 Jul 2020
727
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत में क्रिकेट भी आम आदमी से जुड़ा रहा है. क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दिलों को जीतनेवाले खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार ने अपनी प्रतिभा साबित की है जिसके बाद उन्हें बड़ा सम्मान मिला है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वर्ष 2016 में खिताबी जीत को आईपीएल का अपना यादगार और ऐतिहासिक क्षण बताया है. भुवनेश्वर ट्विटर पर सवाल-जवाब सत्र में भाग ले रहे थे, जहां उन्होंने प्रशंसकों के सवालों के कई सवालों के जवाब दिए. 30 वर्षीय गेंदबाज से जब एक प्रशंसक ने उनके यादगार आईपीएल क्षण के बारे में पूछा तो उन्होंने 2016 के खिताबी जीत को अपना सबसे यादगार आईपीएल क्षण बताया। आईपीएल 2016 का फाइनल 29 मई को खेला गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आठ रनों से हराकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था। भुवनेश्वर मैच में किफायती रहे थे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए थे, हालांकि उन्होंने इस मैच में कोई विकेट हासिल नहीं किया था। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 208 रन बनाए थे। डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली थी। जवाब में बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी। फिलहाल भुवनेश्वर का पूरा ध्यान अपनी फिटनेस को लेकर है.