कोरोना की चपेट में आए सौरव गांगुली के भाई
16 Jul 2020
716
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की महामारी लगातार लोगों को अपना शिकार बना रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें बेले व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्नेहाशीष पिछले कुछ दिनों से अपने पैत्रिक आवास में रह रहे थे जहां सौरव गांगुली रहते हैं। इससे पहले मोमिनपुर निवास में उनकी पत्नी और ससुराल के रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खबरों के मुताबिक बुधवार देर शाम रिपोर्ट आने के बाद हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार सौरव गांगुली को भी निर्धारित अवधि के लिए होम क्वारंटीन में रहना होगा। स्नेहाशीष का बुधवार को कोलकाता में एक प्राइवेट लैब में अपना टेस्ट कराया है। टेस्ट परीक्षण किया गया था और अब परिणाम सकारात्मक आया है, हालांकि एक और परीक्षण जल्द ही होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सौरव ने अपने सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ आठ जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था। अब उन्होंने दस दिनों के लिए खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। सौरव के परिवार में इस घटना के बाद लोग और सतर्क हो गए हैं.