आईपीएल पर आज की बैठक क्रिकेट प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण

 17 Jul 2020  671

संवाददाता/in24 न्यूज़।
आईपीएल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही इस आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आनेवाली है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम मार्च के बाद से ही एक्शन से दूर है. जहां एक तरफ कोरोना काल के दौरान ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया कब मैदान पर कदम रखेगी यह साफ नहीं है. हालांकि, शुक्रवार को बीसीसीआई की एक मीटिंग होने वाली है और माना जा रहा है कि इसमें कई बड़े फैसले हो सकते है. ख़बरों के मुताबिक़ शुक्रवार को बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक होगी जिसमें सभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस बैठक में आईपीएल 2020 के आयोजन, टीम इंडिया की मैदान पर वापसी, घरेलू स्तर पर क्रिकेट की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद स्थिति काफी तेजी से बदलने वाली है. आईपीएल प्रेमियों के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. खबरों के अनुसार, इस साल आईपीएल का आयोजन कहा होगा, आईपीएल का आयोजन कैसे और कब होगा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. बता दें, आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के असर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर और नवंबर के दौरान आईपीएल का आयोजन हो सकता है, लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है जिसे कहा जाए कि कोई काम हुआ है. मगर इतनी उम्मीद तो है कि जल्द ही सारी दुविधा खत्म होगी.