स्टुअर्ट ब्रॉड के समर्थन में उतरे सचिन तेंदुलकर
18 Jul 2020
706
संवाददाता/in24 न्यूज़।
बात क्रिकेट की हो तब चाहे वह किसी भी देश का खिलाड़ी हो सचिन तेंडुलकर अपनी बात खुलकर रखते हैं. अब सचिन ने ब्रॉड का समर्थन करते हुए उनपर भरोसा जताया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने स्टुअर्ट ब्रॉड का समर्थन करते हुए कहा है कि वह मैदान पर खुद को साबित करेंगे। पहले टेस्ट से बाहर रखने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। पहले टेस्ट में बाहर रहने से ब्रॉड आठ साल में पहली बार इंग्लैंड के होम टेस्ट से चूक गए। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 469 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्टुअर्ट ब्रॉड की चाल में एक आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है, मुझे लग रहा है कि वह फील्ड पर उतरेंगे और खुद को साबित करेंगे।' प्रशंसकों ने भी सचिन की बात पर हामी भरते हुए उम्मीद जताई कि उनकी बात सही साबित होगी।सचिन का जो अंदाज़ रहा है उसे देखते हुए उन्हें क्रिकेट का भगवान् तक कहा गया.