आपीएल की शुरुआत 26 सितंबर से होने की संभावना
20 Jul 2020
661
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट और आईपीएल के प्रशंसकों के लिए राहत वाली खबर आई है कि उसकी तारीख सामने आई है. खबर है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 26 सितंबर से 8 नवंबर के बीच हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास एक अच्छी योजना है। वह चाहता है कि लीग 26 सितंबर से शुरू हो और 8 नवंबर को समाप्त हो जाए। कुल 44 दिन में 60 मैच खेले जाएं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इसके शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है। खबर के मुताबिक अभी तक आईपीएल के वेन्यू को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर सितंबर में आईपीएल का आयोजन हुआ तो फिर साउथ के किसी शहर में इसे कराया जा सकता है, क्योंकि उस वक्त वहां पर मॉनसून का खतरा नहीं रहेगा। बैंगलोर और चेन्नई जैसे शहरों में उस समय मॉनसून उतना प्रभावी नहीं रहेगा। अगर कोरोना के केसेज कम हुए तो टूर्नामेंट के दूसरे हाफ का आयोजन मुंबई में भी हो सकता है। बहरहाल इतना तो तय है कि कोरोना संकट में जिस तरह आईपीएल के आयोजन को लेकर शंकाएं जताई जा रही थीं, अब उसपर लगाम लग सकता है.