एक अगस्त को साफ़ होगी आईपीएल की सही तस्वीर

 28 Jul 2020  562

संवाददाता/in24 न्यूज़.

आईपीएल 2020 को लेकर बीसीसीआई की अहम बैठक के बाद ही कई तस्वीर साफ होगी. इस साल यूएई में आयोजित होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर की गवर्निंग काउंसिल एक अगस्त को  बैठक में शेड्यूल को अंतिम रूप दे सकती है. इस बहु प्रतीक्षित आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है. कोविड-19 महामारी के कारण देश से बाहर होने वाला आईपीएल टूर्नामेंट 19 सितंबर से 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक़ आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की एक अगस्त को बैठक होने की संभावना है. फ्रेंचाइजी को बैठक के बाद एसओपी  सौंपा जाएगा. खबरों के मुताबिक़ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों के बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. गांगुली और शाह दोनों के कार्यकाल खत्म हो चुके हैं, लेकिन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट से लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के मानदंड में ढील देने की मांग की है, जिस पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी.