पांच सौ विकेट लेनेवाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को सचिन की बधाई
29 Jul 2020
740
संवाददाता/in24
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान् कई वजहों से कहा जाता है. सचिन ने हमेशा दुनिया भर के क्रिकेट खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में पांच सौ टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है। ब्रॉड मंगलवार को 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। विंडीज की दूसरी पारी के 14वें ओवर में क्रैग ब्रैथवेट को आउट करने के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। सचिन ने पहले ब्रॉड को दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन दिया था. सचिन के मुताबिक़ ब्रॉड एक मिशन पर थे, जिसे उन्होंने पूरा किया। साथ ही सचिन ने इंग्लैंड को श्रृंखला 2-1 से जीतने के लिए बधाई दी। सचिन ने ट्वीट किया कि इंग्लैंड को एक चुनौतीपूर्ण श्रृंखला जीत के लिए बधाई। और जैसा मैंने पहले कहा था, ब्रॉड के पैरों में गजब की चपलता है। वह इस श्रृंखला में एक मिशन पर थे। उन्हें अपना 500 वां टेस्ट विकेट लेने के लिए भी बधाई। एक बड़ी उपलब्धि। गौरतलब है कि ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान हैं। ब्रॉड ने वर्तमान में 140 टेस्ट मैचों में 500 विकेट हासिल किए हैं। ब्रॉड ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कमाल करते हुए 62 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को पहली पारी में 369 रनों के स्कोर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की प्रतिभा देखते हुए उनकी तारीफ की और उन्हें बधाई दी.