सेक्स वर्कर्स की बेटियों को पढ़ाएंगे गौतम गंभीर

 01 Aug 2020  855

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

विकास की बात भले ही होती रहती है, पर आज भी अनेक ऐसी समस्याएं भी मौजूद हैं जिसकी तरफ जल्द कोई ध्यान देना नहीं चाहता। ऐसे में बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर जल्द की एक भलाई का काम करने वाले हैं। दरअसल उन्होंने  दिल्ली के जीबी रोड में रहने वाली महिलाओं की बेटियों को पढ़ाने का ऐलान किया है। गौतम गंभीर ने कहा कि वेश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं की 25 नाबालिग बेटियों की मदद के लिए वह पंख मुहिम की शुरुआत करेंगे। गंभीर ने कहा कि समाज में हर किसी को बेहतर जीवन जीने का अधिकार है और मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इन बच्चों को भी और अवसर मिले ताकि ये भी अपने सपनों को पूरा कर सके। मैं इन सभी लड़कियों के रहने, स्वास्थ्य, शिक्षा की देखभाल करूंगा। 25 लड़कियों को मुहैया कराएंगे बेहतर शिक्षा गौतम गंभीर ने कहा कि फिलहाल 10 लड़कियों को चुना गया है जोकि मौजूदा समय में दिल्ली के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं, हम इन लड़कियों की पढ़ाई, स्कूल फीस, यूनिफॉर्म, खाना, मेडिकल मदद, काउंसलिंग वगैरह का खर्च वहन करेंगे ताकि ये अपने सपनों को पूरा कर सके। अगले सत्र में इस मुहिम में और लड़कियों को शामिल किया जाएगा, हमारा लक्ष्य है कि 25 लड़कियों को मदद पहुंचाई जाए। जाहिर है आज के दौर में इस तरह का काम एक सबक लेने जैसा काम है. देखना है गौतम गंभीर के बाद इस  किसी और का नाम जुड़ता है या नहीं!