फ्रेंडशिप डे पर आई सचिन को बचपन के दोस्तों की याद
02 Aug 2020
809
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दोस्ती का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों से अलग और भरोसेमंद होता है. हर किसी का कोई न कोई ख़ास दोस्त होता है. क्रिकेट के भगवान सचिन की ज़िंदगी में भी दोस्ती की अलग अहमियत है. फ्रेंडशिप डे पर लोग अपने पुराने-नए दोस्तों को याद कर रहे हैं। ऐसे में कुछ पुरानी तस्वीरों की फील कर नॉस्टेल्जिया महसूस कर रहे हैं तो कुछ अपने फ्रेंड्स को ट्रीट दे रहे हैं। इसी बीच मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी फ्रेंडशिप की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए दी, इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने एक पुरानी फोटो शेयर की। सचिन तेंदुलकर ने फ्रेंड्स की अहमियत बताते हुए कहा कि दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद लाइट्स की तरह होते हैं, जो कौन से बैठकर आपकी सफलता देखते हैं। सचिन तेंदुलकर ने बचपन की फोटो शेयर की, जिसमे उनके साथ उनके छह दोस्त नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त सभी झूले पर बैठे हुए हैं। सचिन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर स्थित फ्लडलाइट की तरह होते हैं, जो कौन से बैठकर आपकी सफलता को देखते हैं। और जब सूरज डूबता है और रौशनी कम होने लगती है, तब वह आपके चारो ओर अपनी रौशनी बिखेरता है। मेरे लिए तो हर दिन फ्रेंडशिप डे ही है। बता दें कि दोस्ती जितनी पुरानी होती है उसकी बुनियाद भी उतनी ही मजबूत होती है.