धोनी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

 14 Aug 2020  543

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जल्द ही आईपीएल मैच शुरू होने वाले हैं. कोरोना संकट के बीच महेंद्र सिंह धोनी की जांच करने पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल दिया था. कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद धोनी एक-दो दिनों में चेन्नई के लिए उड़ान भर सकते हैं, जहां वो फ्रेंचाईजी के पांच दिनों के प्रशिक्षण शिविर में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे. चेन्नई ने अपने खिलाड़ियों के लिए यूएई में उड़ान भरने से पहले पांच दिनों के अभ्यास सत्र का आयोजन किया है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले धोनी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर हैं, क्योंकि धोनी बीते एक साल से अधिक समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. धोनी आखिरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आए थे और उसके बाद से ही वो टीम से  बाहर हैं. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने बुधवार को गुरू नान अस्पताल और रिसर्च सेंटर की एक टीम ने धोनी के घर जाकर उनका सैंपल लिया था. इसके बाद कहा गया था गुरूवार दोपहर बाद धोनी के कोरोना टेस्ट का रिजल्ट आ सकता है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद धोनी के घर-परिवार से लेकर प्रशंसकों में ख़ुशी और संतोष का माहौल है.