सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
16 Aug 2020
680
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महेंद्र सिंह धोनी द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा के बाद सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. बता से कि रैना ने भी धोनी की तरह संन्यास की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। रैना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि माही! आगे के सफर में भी आपके साथ चलना चाहता हूं। रैना धोनी के करीबी दोस्तों में से एक हैं। वे शुरू से ही आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के 193 मैचों में उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में एक शतक भी उनके नाम है। रैना काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। रैना ने पिछली चयन समिति को कई बार यह इशारा दिया कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बची हुई है और वह नंबर- 4 पर भी खेलने के लिए राजी हैं, लेकिन लगातार गुहार लगाने के बावजूद जब रैना को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई, तो सुरेश रैना को भी एहसास हो गया कि अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया है। बहरहाल अब धोनी की तरह ही रैना भीआईपीएल में अपने क्रिकेट का जलवा दिखाएंगे।