सचिन को हुई पहली मारुति कार वापस लेने की चाहत

 20 Aug 2020  869

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पहला प्यार और पहला तोहफा लोग जल्द नहीं भूल पाते। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पहली कार को काफी मिस कर रहे हैं। यूं तो सचिन के पास कई लग्जरी कारों का केलेक्शन है लेकिन वो अब अपनी पहली कार मारूति 800 को वापस पाना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि वह अपनी सबसे पहली कार मारुति 800 को वापस पाना चाहते हैं, क्योंकि क्रिकेटर बनने के बाद उन्होंने पहली बार अपनी खुद की कमाई से इसे खरीदा था। इसे वापस पाने के लिए सचिन अब देश की जनता से अपील की है कि वो उनसे संपर्क कर सकते हैं। सचिन ने कहा कि मेरी पहली कार मारुति 800 थी। दुर्भाग्य से अब ये मेरे पास नहीं है। मैं फिर से वापस पाना चाहूंगा। इसलिए जो लोग मुझे सुन रहे हैं, वो बेफिक्र होकर मुझसे संपर्क करें। बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, मगर अपनी पुरानी कार की प्राप्ति के लिए इनकी चाहत कब और कैसे पूरी होगी ये वही बता सकता है जिसे उस कार के बारे में जानकारी होगी.