आज के क्रिकेटर सर डॉन से प्रेरित हों : सचिन

 28 Aug 2020  569

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज के क्रिकेट खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सर डॉन ब्रैडमैन से प्रेरणा लेने की सलाह दी है। ब्रैडमैन 1939 से 1945 के बीच दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट नहीं खेल सके थे लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने करियर में 52 मैचों में 99.94 की औसत से रन बनाये। सचिन ने ब्रैडमैन की 112वीं सालगिरह पर ट्विटर पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि सर डॉन ब्रैडमैन दूसरे विश्व युद्ध के कारण कई साल क्रिकेट से दूर रहे लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत फिर भी सर्वोच्च रहा। उन्होंने कहा कि लंबे ब्रेक और अनिश्चितता के कारण आज खिलाड़ी चिंतित हैं और ऐसे में ब्रैडमैन उनके लिये प्रेरणा का स्रोत हो सकते हैं। जन्मदिन मुबारक हो सर डॉन। बता दें कि सर डॉन से सचिन बेहद प्रभावित रहे हैं.