आईपीएल छोड़कर रैना लौटे तो अटकलों का दौर शुरू

 31 Aug 2020  702

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल को बीच में ही छोड़कर सुरेश रैना के भारत आने के बाद अटकलों का दौर शुरू है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने बीते दिनों अचानक से आईपीएल से अपना नाम वापस लिया और वो भारत वापस आ गए. सुरेश रैना के इस तरह से भारत वापस आने को लेकर कई तरह की बाते कही गई. वहीं अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुरेश रैना खराब कमरे और कोरोना वायरस के डर के कारण यूएई से वापस आए हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस दौरान सुरेश रैना का धोनी के साथ भी विवाद हुआ था. गौरतलब है कि सीएसके ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि सुरेश रैना पारिवारिक कारणों से भारत लौटे हैं. हालांकि, सुरेश रैना क्यों वापस भारत आए इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई  लेकिन दावा किया गया कि पंजाब में उनके रिश्तेदार की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने लौटने का फैसला लिया.  रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और उसके बाद से ही सुरेश रैना नाराज थे. रैना की नाराजगी की वजह होटल का वो कमरा था, जो उन्हें दिया गया था. अनुभवी ऑलराउंडर कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे. दावा है कि सुरेश रैना धोनी जैसा रूम चाहते थे और वो अपने रूम से खुश नहीं थे क्योंकि उनके कमरे की बालकनी पंसद नहीं थी. हालांकि इस दौरान धोनी ने रैना को शांत करने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए और जब चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना की चपेट में आए जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं तो सुरेश रैना की चिचाएं और बढ़ गई. रैना के यूं लौट जाने से टीम को बेहद अफ़सोस और दुःख है.