चेन्नई सुपर किंग्स के व्हाट्सऐप ग्रुप से भी सुरेश रैना आउट

 04 Sep 2020  805

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हाल ही में आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटे सुरेश रैना को अब चेन्नई सुपर किंग्स के व्हाट्सऐप ग्रुप से भी आउट कर दिया गया है. बता दें कि आईपीएल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबकुछ सही नहीं चल रहा है। जब से उनके दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, तब से ही टीम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अचानक से वापस भारत लौट गए। भारत पहुंचने के बाद रैना ने इस बात की उम्मीद जताई कि वो एक बार फिर से सीएसके टीम से जुड़ सकते हैं। लेकिन अब पूरे मामले में एक नया मोड़ आया है जिससे रैना की आईपीएल में वापसी मुश्किल लग रही है। खबरों के मुताबिक, रैना के टीम छोड़ने के बाद उन्हें सीएसके के व्हाट्सऐप ग्रुप से हटा दिया गया है। हालांकि वो टीम मैनेजमेंट जिसमें एस एस धोनी, कोच फ्लेमिंग और सीईओ भी हैं उनसे टच में हैं और वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। इससे पहले जब सीएसके के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए थे तब रैना ने भारत वापस लौटने का फैसला किया था जिसकी वजह से सबको काफी हैरानी हुई थी। रैना के टीम से हटने की कई वजहें बताई जा रही हैं। इसमें परिवार पर हुए हमले, धोनी के साथ कमरे को लेकर झगड़ा और टीम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले शामिल हैं, लेकिन रैना ने इस टूर्नामेंट को छोड़ना सिर्फ निजी कारण बताया है। चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के साथ खराब रिश्ते होने की बात पर हाल ही में सुरेश रैना ने कहा कि मेरे लिए वह पिता के समान हैं। वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहे। वह मेरे दिल के करीब हैं। वह मुझे अपने छोटे बेटे की तरह मानते हैं। मुझे लगता है कि लोगों ने उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला है। एक पिता अपने बच्चे को डांट सकता है। टिप्पणी करने से पहले वह नहीं जानते थे कि मैं क्यों वापस लौटा हूं। अब मैंने उन्हें बता दिया है। उसके बाद मेरे पास उनका मैसेज भी आया है। हमने इसके बारे में बात की और सीएसके और मैं खुद इस सबसे बाहर आना चाहता हूं। बहरहाल, ये अबतक पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाया है कि सुरेश रैना को इस बार के आईपीएल में मैदान मिलता है या घर का माहौल।