आईपीएल में दिखेगी चीयर लीडर्स की मस्ती

 13 Sep 2020  641

संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के दीवानों के लिए  बहुत जल्द आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत होने वाली है. आज से ठीक छह दिन बाद मैच शुरू हो जाएगा। इस साल दूसरी बार यूएई में आईपीएल हो रहा है। सभी टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होगा, जब आईपीएल में खिलाड़ियों को चियर करने के लिए न तो दर्शक होंगे नहीं चीयरलीडर्स। ऐसे में खिलाड़ियों के सामने भी बड़ी समस्‍या आएगी। लेकिन अब इसका तोड़ निकाल लिया गया है। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने दर्शकों, चीयरलीडर्स की मौजूदगी दिखाने के लिए खास इंतजाम किया है। खबरों के मुताबिक, खिलाड़ी मैदान पर जब चौके छक्‍के मारे, गेंदबाज जब विकेट ले जो उसे सूनापन न महसूस हो, इसके लिए स्‍टेडियम में खास तौर पर स्‍क्रीन लगाई जाएंगी। इसमें पुराने वीडियो दिखाए जाएंगे। यानी पिछले सालों में दर्शकों का हो हल्‍ला चीयरलीडर्स का डांस आपको स्‍क्रीन पर दिखाई देगा उसमें आवाज भी आएगी। व्‍यवस्‍था ऐसी होगी कि यह स्‍क्रीन खिलड़ियों को भी दिखाई देगी टीवी पर मैच का मजा ले रहे दर्शकों को भी ये दिखाई देंगे। इससे मैच सूना-सूना नहीं दिखाई देगा। ये साड़ी व्यवस्था के पीछे की असली वजह कोविड-19 है.