आईपीएल में मुंबई इंडियंस फैंस को चौंकाने के लिए तैयार
19 Sep 2020
646
संवाददाता/in24 न्यूज़.
क्रिकेट के दीवानों के लिए बहुत जल्द आईपीएल का मैदान सजने को तैयार है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस बीते साल की उपविजेता टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, आईपीएल 2020 के पहले मैच से मुंबई इंडियंस के कैंप में एक नया चेहरा दिखाई दिया है, जो फैंस को हैरान कर सकता है. दरअसल, शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर क्रिस लिन का वीडियो रिलीज किया गया था. इस वीडियो में वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ नजर आए थे. अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल नहीं हैं, ऐसे में उनका मुंबई के ट्रेनिंग कैंप में नजर आने के बाद फैंस हैरान हैं और खुश भी है और इसको लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं. बता दें, बीते साल खिलाड़ियों की नीलामी में अल्जारी जोसेफ अनसोल्ड रह गए थे. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने जोसेफ को टीम में शामिल करने को लेकर कोई एलान नहीं किया है. अल्जारी जोसेफ नेट पर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज नहीं हैं, ऐसे में इस बात की संभावना लगाई जा रहा है कि शायद कोई खिलाड़ी चोटिल है. कयास इस बात को लेकर भी लगाए जा रहे हैं कि 23 साल का यह खिलाड़ी बतौर बैकअप रखा गया हो, क्योंकि कोरोना वायरस के असर को ध्यान में रखते हुए और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सके. ऐसे में संभव है कि आने वाले दिनों में अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए भी नजर आएं. अल्जारी जोसेफ ने बीते साल हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए सीजन के पहले मुकाबले से आईपीएल में डेब्यू किया था. पहले ही मैच में उन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. यह आईपीएल में किसी गेंदबाज का सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर अल्जारी जोसेफ मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे. लेकिन तीन मुकाबलों के बाद ही वो कंधे की चोट के कारण लीग से बाहर हो गए थे. बहरहाल, इस साल मुंबई इंडियंस की टीम से उम्मीद ज़्यादा बढ़ी हुई नज़र आ रही है.