आईपीएलमें विराट सेना ने हैदराबाद को हराया

 22 Sep 2020  542

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में विराट सेना ने देवदत्त पडिक्कल और ए बी डीविलियर्स की अर्धशतकीय पारी, यजुवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 10 रनों से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. वहीं इस जीत से विराट काफी गदगद नजर आए और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने चहल की काफी प्रशंसा की जिन्होंने महत्वपूर्ण समय पर मनीष पांडे, जानी बेयरस्टो का विकेट हासिल किया. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह हमारे लिए एक शानदार जीत है. पिछले सीजन हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ख़ुशी है कि इस साल हमारी शुरूआत अच्छी हुई है. वहीं चहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि युजवेंद्र चहल गेंदबाजी पर आया, तो उसने पूरा खेल ही बदल आज रात उन्होंने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है, तो आप किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं और जिस तरह से वह आए और अटैकिंग लाइन की गेंदबाजी की, मेरी राय में वहीं थे, जिन्होंने पूरा खेल को बदल दिया. बैंगलोर को हैदरबाद के खिलाफ मैच में देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई थी. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे थे और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया. विराट के प्रशंसक भी शानदार जीत से गदगद नज़र आये.