आईपीएल में धोनी सेना की हुई 16 रनों से हार
23 Sep 2020
680
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शारजाह में हुए आईपीएल 2020 का चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में जोस बटलर, बेन स्टोक्स जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरी राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से हरा दिया और जीत से साथ इस सीजन का आजाग किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की 74 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 216 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में चेन्नई 200 रन ही बना पाई. संजू सैमसन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. राजस्थान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को शेन वॉटसन और मुरली विजय की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई. शेन वॉटसन 21 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. वॉटसन के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में दो रन ही जुड़े थे कि मुरली विजय 21 रन बनाकर श्रेयर गोपाल का शिकार बने. इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सैम करन और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. लेकिन सैम करन 6 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए ऋतुराज बिना खाता खोले ही आउट हुए जबकि उनके बाद आए केदार जाधव 22 रन बनाने में सफल हुए. हालांकि, फाफ एक छोर से जमे हुए थे और उन्होंने 72 रनों की जबरदस्त पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. फाफ जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. वहीं धोनी ने अंत में 17 गेदों में 29 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि खेल के अंत में जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बल्ले से बॉल को धोना शुरू किया तो मैदान में ऐसा लग रहा था कि हारकर भी जीत गए धोनी.